• Tue. Jan 6th, 2026

ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी जानिये कौन है ये ढोंगी जो भगवान शिव का भेष धारण कर घूम रहा था,सच सामने आने से अचरज में आमजन, पुलिस कार्यवाही का कर रहे पुरजोर समर्थन

ByManish Kumar Pal

Aug 8, 2025

NEWS NATIONAL

श्यामपुर / धार्मिक आस्था एवं विश्वास का फायदा उठाकर गलत कृत्य कर रहे आपराधिक तत्वों के आडंबरों का पर्दाफाश़ करने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है।जिसके चलते एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में ऑपरेशन कालनेमी के तहत लगातार कार्यवाही कर रही हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोचा है ।

पुलिस टीम को चण्डीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति भगवान शिव का वेश धारण कर घुमते हुए मिला। पुलिस को देख उक्त व्यक्ति की हरकतों में आए बदलाव से संदिग्धता प्रकट होने पर पुलिस कर्मियों ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उक्त बहरूपिए ने अपना परिचय दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर के रुप में देते हुए बताया कि वह लडकियो व महिलाओं को शिव भगवान का आशीर्वाद व प्रसाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आश्वासन देता है।

टीम कॉर्डिनेशन स्थापित कर उक्त व्यक्ति की विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई तो सामने आया कि वह थाना श्यामपुर पर पूर्व में पोक्सो मामला दर्ज है जिसमें उस पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एवं झूठे प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप हैं।कथित बहुरुपिए दीपक सैनी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना श्यामपुर लाया गया। नियम मुताबिक अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आरोपी खुद को परम ज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिला गलत कार्य करता था। पुलिस टीम आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं/बच्चियों की भी तलाश कर रही है ताकी ढोंगी बाबा को उसके किए कार्यों के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

आरोपी पर अपनी पत्नि से मारपीट, गाली-गलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दहेज अधिनियम तथा भा.द.वि. की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त भी धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने बलवा, मारपीट, शांतिभंग के आरोपों में कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन कालनेमी को सफल बनाने के लिए दिए गए कड़े निर्देशों पर काम करते हुए कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर एवं सीआईयू हरिद्वार की टीम इस प्रकरण में संयुक्त रूप से कार्य कर रही थी जिसका पर्यवेक्षण एसपी सिटी एवं सीओ सिटी द्वारा किया जा रहा था।

पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह,प्रभारी SOG हरिद्वार नरेंद्र बिष्ट,थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,उ0नि0 देवेन्द्र सिह तोमर, पवन डिमरी (SOG हरिद्वार),म0उ0नि0 अंजना चौहान,है0का0 प्रेम (कोतवाली ज्वालापुर),का0 नरेंद्र (SOG हरिद्वार), वसीम (SOG हरिद्वार), अनिल रावत, राजवीर सिह

Related Post

उत्तराखंड में एडमिशन के नाम पर डोनेशन लेने वाले निजी स्कूलों पर शिकंजा,नियम तोड़ने पर होगी मान्यता रद्द, सरकार का सख्त रुख,
23 करोड़ के टैक्स बकाया को 50 लाख में निपटाने की 1.5 करोड़ की डील,GST अफसर प्रभा भंडारी पर और कसेगा शिकंजा, पुरानी फाइलें खंगालने की तैयारी 
उत्तराखंड में पहली बार हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट राष्ट्रीय चैंपियनशिप, 350 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा,युवतियों को आत्मरक्षा और युवाओं को नशे से दूर रखने की अनूठी पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed