NEWS NATIONAL
हरिद्वार। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में तेज़ी दिखाते हुए मात्र 15 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला दो अलग-अलग समुदायों और नाबालिक पीड़िता से जुड़ा होने के कारण काफ़ी संवेदनशील माना जा रहा था, जिसके चलते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की विशेष निगरानी जारी रही।
धनपुरा पथरी निवासी शिकायतकर्ता ने थाना पथरी में दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही अरबिन्द और दो अन्य युवक उसकी नाबालिक बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास बने एक सुनसान मकान में ले गए। वहां पहले तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकड़े जाने के डर से मकान की छत से नीचे फेंक दिया। पीड़िता गंभीर हालत में है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण में कई पुलिस टीमें गठित कीं। साक्ष्यों का बारीकी से अवलोकन और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए टीम ने मुख्य आरोपी अरबिन्द को रेलवे स्टेशन पथरी से दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस टीम में शामिल:…….
थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटीयाल, व0उ0नि0 यशवीर नेगी, उ0नि0 अशोक सिरसवाल (चौकी प्रभारी फेरूपुर), कॉन्स्टेबल मुकेश, जयपाल, गंभीर, सतेन्द्र शर्मा, नारायण, दौलत, वसीम (सीआईयू)।