NEWS NATIONAL
हरिद्वार। नशा मुक्त देवभूमि अभियान 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस की सक्रियता लगातार रंग ला रही है। जिले को नशे से मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग और निगरानी अभियान के दौरान श्यामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
नियमित गश्त के दौरान चौकी चण्डीघाट क्षेत्र अंतर्गत अस्थायी बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग मार्ग पर पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि (पुत्री यशपाल, निवासी पीर माजरा खत्री वाला, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर, उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है।
इसके अलावा, पुलिस एक अन्य वांछित आरोपी आकाश (पुत्र प्रेमचंद, निवासी रविदास मंदिर वाली गली, जगजीतपुर, हरिद्वार) की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर रही है। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध स्मैक, चरस, गांजा और शराब की बिक्री करने वालों का चिन्हीकरण कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
श्यामपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि नशा तस्करों पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सके।
पुलिस टीम:
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह तोमर, कोंस्टेबल राजवीर सिंह