NEWS NATIONAL
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी, पतारसी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पथरी रोह नदी के रफ्टा पुल के पास से आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान गिरीश कुमार (22) निवासी ग्राम मिल्क मुकीमपुर, बिजनौर (उ.प्र.) व वर्तमान में हेत्तमपुर, सिडकुल, हरिद्वार तथा विकास (20) निवासी ग्राम सालियर, गंगनहर व वर्तमान में हेत्तमपुर, सिडकुल, हरिद्वार के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 10 अगस्त 2025 की रात को एक पल्सर बाइक चोरी की थी, जिसे वे नदी किनारे झाड़ियों में छिपाने जा रहे थे। गिरीश ने कबूल किया कि उसने नहटौर, बिजनौर से एक स्प्लेंडर बाइक भी चोरी की थी, जिसे उसने उसी स्थान पर छिपा रखा था। आरोपी गिरीश पहले भी अवैध चाकू रखने के मामले में जेल जा चुका है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पथरी रोह नदी किनारे, रोड नंबर 5 सुमन नगर से आगे स्थित झाड़ियों से एक और चोरी की स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर प्लेट) बरामद की। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम:
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 अर्जुन कुमार, कोतवाली रानीपुर
3- का0 721 महेन्द्र तोमर, कोतवाली रानीपुर
4- का0 780 जयदेव, कोतवाली रानीपुर
5- हो0गा0 ब्रह्मपाल, कोतवाली रानीपुर