• Thu. Jan 8th, 2026

ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण व मारपीट की आरोपी महिला को दबोचा,जान से मारने की धमकी देने के मामले में चल रही थी फरार,

ByManish Kumar Pal

Aug 12, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चार वर्षीय बच्ची के अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रही एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

मामला 22 जुलाई 2025 का है, जब वादिया प्रियंका राणा पत्नी दीपक सैनी निवासी गली नंबर बी-9, सुभाष नगर, ज्वालापुर के साथ रास्ते में छह आरोपियों ने स्कूटी रोककर उनकी चार वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने वादिया के साथ गाली-गलौच और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची को आरोपियों से छुड़ाया।

इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने उप निरीक्षक सोनल रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, मुखबिरों को सक्रिय किया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लगातार प्रयासों के बाद 11 अगस्त 2025 को नामजद आरोपी कलावती पत्नी प्रदीप यादव निवासी मदनपुरी, दिल्ली को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमे में धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे: उप निरीक्षक सोनल रावत, महिला कांस्टेबल सुल्ताना बानो

Related Post

उत्तराखंड में एडमिशन के नाम पर डोनेशन लेने वाले निजी स्कूलों पर शिकंजा,नियम तोड़ने पर होगी मान्यता रद्द, सरकार का सख्त रुख,
23 करोड़ के टैक्स बकाया को 50 लाख में निपटाने की 1.5 करोड़ की डील,GST अफसर प्रभा भंडारी पर और कसेगा शिकंजा, पुरानी फाइलें खंगालने की तैयारी 
उत्तराखंड में पहली बार हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट राष्ट्रीय चैंपियनशिप, 350 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा,युवतियों को आत्मरक्षा और युवाओं को नशे से दूर रखने की अनूठी पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed