NEWS NATIONAL
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चार वर्षीय बच्ची के अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रही एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
मामला 22 जुलाई 2025 का है, जब वादिया प्रियंका राणा पत्नी दीपक सैनी निवासी गली नंबर बी-9, सुभाष नगर, ज्वालापुर के साथ रास्ते में छह आरोपियों ने स्कूटी रोककर उनकी चार वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने वादिया के साथ गाली-गलौच और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची को आरोपियों से छुड़ाया।
इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने उप निरीक्षक सोनल रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, मुखबिरों को सक्रिय किया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लगातार प्रयासों के बाद 11 अगस्त 2025 को नामजद आरोपी कलावती पत्नी प्रदीप यादव निवासी मदनपुरी, दिल्ली को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमे में धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे: उप निरीक्षक सोनल रावत, महिला कांस्टेबल सुल्ताना बानो