NEWS NATIONAL
हरिद्वार: बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों को अश्लील इशारे कर परेशान करने वाली चार महिलाओं को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा। यह कार्रवाई एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने औचक छापेमारी के दौरान की।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों और यात्रियों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर खड़े होकर अश्लील इशारे करती हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करती हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 5 के पास दबिश दी, जहां से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार महिलाओं में एक बिजनौर (उत्तर प्रदेश), एक सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), एक पानीपत (हरियाणा) और एक रोशनाबाद (थाना सिडकुल, हरिद्वार) की निवासी है। पुलिस ने इनके खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों, आमजन और यात्रियों ने स्वागत किया और मांग की कि धर्मनगरी का माहौल खराब करने वाले ऐसे तत्वों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, निरीक्षक विरेन्द्र चन्द रमोला, उपनिरीक्षक सुनील पन्त, महिला हे0का0 शारदा, महिला कांस्टेबल भारती राव, कांस्टेबल आनन्द तोमर।