NEWS NATIONAL
हरिद्वार। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के सभी जीआरपी थानों में एक साथ नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों, रेलवे स्टाफ और स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
“नशा मुक्ति अभियान” की वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत टनकपुर, रामनगर, किच्छा, लालकुआं, काठगोदाम, हरिद्वार, लक्सर, कोटद्वार, रूड़की, देहरादून और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और लोगों से ड्रग्स व मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की।
अभियान में रेलवे स्टाफ, कुली, वेंडर, वाहन चालक, सफाईकर्मी, नगर निगम कर्मी सहित महिला और पुरुष यात्रियों ने भाग लिया। सभी ने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिवारजनों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।
इसी क्रम में जीआरपी थाना पुलिस व जीआरपी पुलिस कार्यालय, हरिद्वार में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वे नशे के खिलाफ सजग और सतर्क रहेंगे तथा समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने में योगदान देंगे।
