NEWS NATIONAL
नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दहेज लोभियों ने एक बार फिर अपनी हैवानियत दिखाते हुए एक बेटी की जिंदगी खत्म कर दी। विवाहिता निक्की (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। अब पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि – “हमें खून के बदले खून चाहिए।”
पीड़िता की मां का दर्द
मृतका की मां ने रोते हुए कहा –
“घटना के दिन बेटी ने फोन पर कहा था, ‘आज ही आ जाओ मम्मी, ये (पति) मुझे मारेगा।’ और सच में मेरी बेटी को उन्होंने जला दिया। हमें खून के बदले खून चाहिए। प्रशासन कुछ नहीं करेगा तो हम खुद करेंगे। हमने हमेशा कहा था बेटी घर को संभालो, लेकिन आज हमारी बिटिया को ही मार दिया गया।”
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के दो भाइयों विपिन और रोहित से हुई थी। बिना दहेज के शादी के बावजूद ससुराल पक्ष लगातार 35 लाख रुपये की डिमांड करता रहा।
शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान देने के बावजूद आरोपियों की भूख खत्म नहीं हुई। मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। कई बार पंचायत हुई, लेकिन हालात जस के तस रहे।
घटनास्थल पर कौन था?
घटना वाले दिन कंचन भी मौजूद थी। उसने बताया कि निक्की के पति विपिन और ससुर सत्यवीर वहीं थे। पड़ोसियों की मदद से निक्की को पहले फोर्टिस और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कंचन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि –
“मैं सब कुछ अपनी आंखों से देख रही थी, लेकिन चाहकर भी अपनी बहन को बचा नहीं सकी।”
परिवार का गुस्सा और आरोप
परिवार का कहना है कि आरोपियों ने पेट्रोल डालकर निक्की को जलाया। पीड़िता की बहन और परिजनों ने कासना कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।