NEWS NATIONAL
कंपनी का टारगेट पूरा करने के लिए जहां कर्मचारी खून-पसीना बहाते हैं, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक एरिया मैनेजर ने ‘लुभाने का नया फॉर्मूला’ निकाल लिया। नतीजा यह हुआ कि 37 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मामला ऋषिकेश के गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट का है, जहां पुलिस ने देर रात दबिश देकर रेव पार्टी का पर्दाफाश किया।
छापेमारी में 9 महिला डांसर और 28 कारोबारी मौज-मस्ती करते पकड़े गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
कैसे खुला मामला?
लक्ष्मणझूला पुलिस को सोमवार देर रात रिजॉर्ट में अवैध पार्टी की सूचना मिली थी। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—डांस फ्लोर पर तेज म्यूजिक के बीच महिलाएं लगा रही थी ठुमके,कारोबारी भी संग झूमते नज़र आए,शराब और हुड़दंग का माहौल पूरी तरह रेव पार्टी जैसा,
टारगेट पूरा करने का अजीब तरीका
पूछताछ में खुलासा हुआ कि पार्टी का आयोजन मनोज कुमार, निवासी मवाना (मेरठ) ने कराया था। मनोज पश्चिमी यूपी की एक एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है और मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों का काम देखता है।
कंपनी ने मानसून सीजन में 4 करोड़ रुपये का खाद बिक्री टारगेट दिया था। दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को लुभाने के लिए उसने ‘रेव पार्टी’ का रास्ता चुना। पश्चिमी यूपी से कई कारोबारी इसी प्रलोभन में पार्टी में पहुंचे थे।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक, एसडीएम यमकेश्वर ने 1 जुलाई से मानसून सीजन तक सभी होटल और रिजॉर्ट बंद रखने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद इवाना रिजॉर्ट का संचालन हो रहा था। छापेमारी के बाद रिजॉर्ट मालिक प्रशांत (निवासी गंगा भोगपुर, यमकेश्वर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कार्रवाई और आगे की जांच
सभी 37 लोगों का पुलिस ऐक्ट में चालान कर दिया गया है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि इस तरह की और कितनी पार्टियां पहले आयोजित हो चुकी हैं और इसमें कौन-कौन शामिल रहा है।