NEWS NATIONAL
हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन रिकवरी कई उदास चेहरों पर ला रही मुस्कान, खोए मोबाइल मिलने की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों को हरिद्वार पुलिस का तोहफा, खोए मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के किया सुपुर्द, खोए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार की कार्यशैली को सराहा
हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तत्परता से खोए हुए मोबाइल मालिकों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत पुलिस ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की मदद से 46 खोए और चोरी हुए मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोबाइल की कुल कीमत लगभग 9 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है।
एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और शिकायतकर्ताओं को राहत दिलाई जाए। आदेश का अनुपालन करते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मोबाइल फोन की बरामदगी सुनिश्चित की।
बरामद किए गए मोबाइल सिर्फ उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कश्मीर, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों से भी पाए गए हैं,
मोबाइल स्वामियों ने, जिनकी उम्मीद लगभग टूट चुकी थी, अपने फोन वापस पाकर हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली और पारदर्शी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। कई लोगों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल ने न सिर्फ उनकी समस्या का समाधान किया, बल्कि पुलिस के प्रति भरोसा भी और मजबूत किया है।
हरिद्वार पुलिस का यह ऑपरेशन रिकवरी वाकई में उन चेहरों पर फिर से खुशी ला रहा है, जो अपने मोबाइल के खो जाने से निराश हो चुके थे।