NEWS NATIONAL
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, ढाबों और सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर अभियान चलाते हुए कुल 24 व्यक्तियों को पकड़ा और उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। इस दौरान 6000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
इसके अलावा, पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 15 वाहनों को सीज किया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें और न ही दूसरों को पिलाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना है। पुलिस ने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में थाना सिडकुल पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में उप निरीक्षक महिपाल सैनी, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट समेत रात्रि दिवस चेतक कर्मी शामिल रहे।