न्यूज नेशनल/ समाचार पत्रिका व अखबार,
हरिद्वार, 13 सितम्बर।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा संचालित ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 एवं नशा मुक्त शहर–नशा मुक्त गांव, जिंदगी को हां–नशे को ना अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर ग्राम हजारा ग्रांट में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से नशे की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। उन्हें चेताया गया कि नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारियों की मदद करता पाया गया तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चौपाल में नशे के शिकार लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त कराने एवं नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने पर बल दिया गया। ग्रामीणों ने इस मुहिम में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही नशा पीड़ित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के संबंध में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नशा मुक्त शहर–नशा मुक्त गांव अभियान के तहत उपस्थित ग्रामीणों को “जिंदगी को हां, नशे को ना” की शपथ भी दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त चौपाल में साइबर सुरक्षा और यातायात सुरक्षा के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में नशा मुक्त वाहिनी की पूरी टीम मौजूद रही।