• Sun. Nov 16th, 2025

एक छोटी सी बात ओर बाबा ने यात्री के पेट मे घोप दिया चाकू, कप्तान तृप्ति भट्ट के ऊर्जावान नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस को फिर मिली शानदार सफलता

ByManish Kumar Pal

Sep 14, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार। बस अड्डा परिसर में मामूली सी बात पर यात्री के पेट में चाकू घोंपने वाले तमिलनाडु के बाबा शिव कुमार को जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोच लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर स्थानीय जनता ने खुशी जाहिर की है। घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी तमिलनाडु भागने की फिराक में था, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
कप्तान तृप्ति भट्ट के शार्प नेतृत्व, एएसपी अरुणा भारती और सीओ स्वप्निल मुयाल के पर्यवेक्षण में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
मामला कैसे शुरू हुआ
बस अड्डा हरिद्वार पर तमिलनाडु का बाबा शिव कुमार गाड़ी का इंतजार कर रहे नेपाल निवासी भीमा पुत्र महावीर के पास पहुंचा और उससे शराब पिलाने की मांग की। मना करने पर बाबा आग बबूला हो गया और चाकू से हमला कर दिया। पहले वार यात्री के हाथ पर पड़ा, इसके बाद गुस्से में आकर भीमा ने पत्थर से बाबा के सिर पर चोट मार दी और रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकला।
नाराज बाबा ने पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट घर के पास सीढ़ियों पर भीमा के पेट में गहरा वार कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तब बाबा वहां से फरार हो गया।
घायल की जान बचाई
घायल यात्री को जीआरपी पुलिस ने तुरंत जीडी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। डॉक्टरों ने बताया कि अब घायल की हालत खतरे से बाहर है।
पीड़ित भीमा ने अस्पताल से लौटकर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर जीआरपी हरिद्वार में आरोपी शिव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
कैसे दबोचा गया आरोपी
फरार बाबा तमिलनाडु लौटने की फिराक में था, लेकिन सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने उसे रेलवे स्टेशन परिसर से दबोच लिया। पूछताछ में बाबा ने कबूल किया कि वह केवल तीन दिन पहले हरिद्वार आया था और यहां से भागकर तमिलनाडु लौटना चाहता था ताकि पुलिस के हाथ से बच सके। फिलहाल वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
कप्तान ने की टीम की सराहना

सिर्फ 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने पर कप्तान तृप्ति भट्ट ने पुलिस टीम की सराहना की।

पुलिस टीम (थाना जीआरपी):
सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार
हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी
कांस्टेबल जाहुल मिर्ज़ा

Related Post

उत्तर भारत में ठंड की दस्तक: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में चली सर्द हवाएं, इस बार पड़ने वाली ठंड को लेकर मौषम विभाग की चेतावनी,
रोशनाबाद में दिख रहा विकास का नया अध्याय, तालाब सौंदर्यकरण के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान ने बढ़ाई गांव की पहचान,ग्राम विकास समिति की पहल से बदल रहा गांव का चेहरा, युवाओं में दिखा उत्साह और एकता का संदेश
श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के सौजन्य व द ह्युमन हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से रोशनाबाद ग्राम विकास समिति द्वारा रोशनाबाद में लगा नेत्र जांच व रक्तदान शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed