• Wed. Sep 17th, 2025

सट्टा-जुआ खेलते 07 लोग गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि नही होगी बर्दास्त, कार्यवाही के लिये रहे तैयार,

ByManish Kumar Pal

Sep 17, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार। अवैध सट्टा-जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिडकुल पुलिस ने रात्रि चेकिंग और शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ब्रह्मपुरी स्थित केटीसी बिल्डिंग की ओर जाने वाले रास्ते पर बंद पड़ी फैक्ट्री के खंडहरनुमा मकान में दबिश देकर 07 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन पुत्र अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर, विजय पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम तिलफरा (सहारनपुर), आकाश पुत्र स्व. प्रेमचंद निवासी रामधाम कॉलोनी (हरिद्वार), टीकम पुत्र यशपाल निवासी उकराऊ (सहारनपुर), आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सत्तार निवासी गढ़ मीरपुर (हरिद्वार), शुभम पुत्र कंवर सिंह निवासी गदरजुड़ा (मंगलौर) और विपिन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी रावली महदूद (हरिद्वार) के रूप में हुई है। इनमें से एक अभियुक्त BBA का छात्र भी बताया जा रहा है।
पुलिस टीम ने मौके से 59,000 रुपये नकद और ताश के पत्ते भी बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सिडकुल में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि सट्टा-जुआ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल अनिल कंडारी, कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार।

Related Post

कौन है ये शराब मांफिया विक्रम बेताल जिसकी रोशनाबाद मुख्य बाजार पाल मार्केट तक बिकने लगी शराब,आखिर किसके संरक्षण मे प्रशासन तक को दे रहा खुली चुनौती?
हरिद्वार जिला प्रशासन के सबसे निकट का गाँव रोशनाबाद गुजर रहा बदहाली से, दो मुख्य मार्गों में से गाँव को जोड़ने वाला एक पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त… आखिर कौन लेगा संज्ञान?
जानिये कौन है ये लेडी अफसर जिसके घर मिली नोटों की गड्डियाँ ही गड्डियाँ और एक करोड़ के गहने, इस लेडी अफसर के घर विजिलेंस रेड में मिला खजाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed