NEWS NATIONAL
हरिद्वार। अवैध सट्टा-जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिडकुल पुलिस ने रात्रि चेकिंग और शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ब्रह्मपुरी स्थित केटीसी बिल्डिंग की ओर जाने वाले रास्ते पर बंद पड़ी फैक्ट्री के खंडहरनुमा मकान में दबिश देकर 07 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन पुत्र अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर, विजय पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम तिलफरा (सहारनपुर), आकाश पुत्र स्व. प्रेमचंद निवासी रामधाम कॉलोनी (हरिद्वार), टीकम पुत्र यशपाल निवासी उकराऊ (सहारनपुर), आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सत्तार निवासी गढ़ मीरपुर (हरिद्वार), शुभम पुत्र कंवर सिंह निवासी गदरजुड़ा (मंगलौर) और विपिन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी रावली महदूद (हरिद्वार) के रूप में हुई है। इनमें से एक अभियुक्त BBA का छात्र भी बताया जा रहा है।
पुलिस टीम ने मौके से 59,000 रुपये नकद और ताश के पत्ते भी बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सिडकुल में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि सट्टा-जुआ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल अनिल कंडारी, कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार।