NEWS NATIONAL
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने शनिवार को फायर स्टेशन सिडकुल का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान परेड की फालिन कर कर्मचारियों की जाँच की गई, जिसमें सभी का टर्न आउट उत्तम दर्जे का पाया गया।
निरीक्षण के दौरान वाहनों, मशीनों, मोबिल ऑयल पंप और आपदा उपकरणों की बारीकी से जाँच की गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी वाहन हमेशा कार्यशील स्थिति में रहें और चालक समय-समय पर वाहनों की टेस्टिंग अवश्य करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को आपदा उपकरणों का पूरा ज्ञान होना चाहिए और नियमित अभ्यास करते रहना चाहिए।
निरीक्षण के बाद कर्मचारियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान किसी भी कर्मचारी ने कोई व्यक्तिगत या विभागीय समस्या प्रस्तुत नहीं की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि समस्याएं उचित माध्यम से बताई जा सकती हैं। नवनिर्मित आवासीय भवनों, कार्यालय, स्टोर और मेस का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
वंश बहादुर यादव ने कहा कि मेस में उच्च कोटि का भोजन उपलब्ध कराया जाए और समय-समय पर बड़ा भोजन आयोजित हो। साथ ही, टर्न आउट में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को इनाम देने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी कर्मी अनुशासन बनाए रखें, ड्रिल और पीटी नियमित रूप से कराई जाए और वाहन संचालन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाए। आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली पर्व को देखते हुए पर्याप्त जनशक्ति बनाए रखने पर भी बल दिया गया।
