NEWS NATIONAL
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 की 14 एवेन्यू सोसाइटी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई। मथुरा निवासी 29 वर्षीय डॉक्टर शिवा शर्मा ने 21वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वे अपनी मां के साथ बहन से मिलने सोसाइटी में आए थे। अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है।
बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार शिवा शर्मा महाविद्या कॉलोनी, गोविंद नगर, मथुरा में परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने मुंबई से एमबीबीएस किया था और अगले महीने इंटर्नशिप के लिए नासिक जाने वाले थे। सोमवार को बहन से मिलने आए शिवा अचानक बाहर निकलकर 21वीं मंजिल से कूद गए। सोसाइटी के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिवा मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और बेंगलुरु से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की असली वजह की जांच की जा रही है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में मानसिक बीमारी की जानकारी मिली है, लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
घटना के समय मां और बहन कमरे में थीं। जैसे ही उन्हें हादसे का पता चला, उनकी चीख-पुकार गूंज उठी। परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।