हरिद्वार में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर
हरिद्वार, 30 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय हरिद्वार और जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों और उनके परिजनों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उपचार हेतु आवश्यक औषधियों, चिकित्सा उपकरणों, सर्जिकल सामग्री और रसायनों की समय पर खरीद पर विशेष ध्यान देने को कहा। आउटसोर्स कर्मियों की आपूर्ति के लिए पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया अपनाने और संबंधित फाइलों की गहन जांच करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में चैन राय महिला चिकित्सालय के लिए 2 करोड़ 81 लाख रुपये तथा हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय के लिए 3 करोड़ 35 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों की पुष्टि और अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रमुख अधीक्षक सचिव चिकित्सा प्रबंधन समिति डॉ. आर. वी. सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्ताव और उसका विस्तृत एजेंडा प्रस्तुत किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, डॉ. संदीप निगम, सांसद प्रतिनिधि बृजेश कुमार गुप्ता, मेयर प्रतिनिधि सचिन, विधायक प्रतिनिधि राजेश जोशी, डायरेक्टर पौड़ी के प्रतिनिधि डॉ. राजीव, प्रशासनिक अधिकारी विपिन राणा, धीरेंद्र सिंह, नरेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
CRIME WORLD
DEHRADUN
Delhi
HARIDWAR
HEALTH
INTERNATIONAL
NATIONAL
POLITICS
RELIGION
UTTARPRADESH
UTTRAKHAND
हरिद्वार में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर, हरिद्वार जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक,
