NEWS NATIONAL
हरिद्वार, 1 अक्टूबर।
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों, कुलियों, वेंडरों और स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।
कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल निर्देशन तथा एएसपी अरुणा भारती और सीओ स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में आयोजित इस अभियान के तहत स्टेशन परिसर के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर जागरूकता बोर्ड और बैनर लगाए गए। जीआरपी टीम ने यात्रियों को विस्तार से बताया कि—
नशे के दुष्प्रभाव समाज और परिवार पर किस प्रकार असर डालते हैं।
नशा तस्करी को रोकने में आमजन की भूमिका कितनी अहम है।
कम उम्र के बच्चों को नशे की लत से कैसे बचाया जा सकता है।
रेल यात्रा के दौरान नशेड़ियों या नशे से संबंधित समस्या आने पर पुलिस से किस तरह मदद ली जा सकती है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर नशे के खिलाफ जागरूकता जरूरी है, ताकि कोई भी यात्री असामाजिक तत्वों के चंगुल में न फँसे। जीआरपी हरिद्वार ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशे से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास हो सके।