• Thu. Oct 2nd, 2025

सीएम धामी का सख्त संदेश: “देवभूमि में मजहबी कट्टरता कतई बर्दाश्त नहीं, दंगाइयों से वसूला जाएगा नुकसान”

ByManish Kumar Pal

Oct 1, 2025

NEWS NATIONAL

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पटेलनगर में हाल ही में हुई घटना के बाद कड़े तेवर दिखाते हुए साफ कहा है कि देवभूमि में मजहबी कट्टरता और अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों में तनाव पैदा करना एक सोची-समझी साजिश है, और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम धामी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जो ताकतें “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना का समर्थन नहीं करतीं और तुष्टिकरण की राजनीति के सहारे समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा— “यदि किसी को किसी से लगाव है तो उसका सम्मान आचरण से दिखे, न कि दंगों और धार्मिक कट्टरपंथ के रूप में।”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार ने पहले ही सख्त दंगारोधी कानून लागू किया है। इस कानून के तहत सरकारी और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दंगा करने वालों से ही करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी सख्ती और पारदर्शिता के साथ होगी।
इधर, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने भी पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी प्रकार के उपद्रव या दंगे की घटना पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed