NEWS NATIONAL
हरिद्वार। सेवा पखवाड़ा के अवसर पर थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने कप्तान एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सोमवार को एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम छनमन कैंप चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रेलवे स्टेशन हरिद्वार हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, यात्री, रेलवे कर्मचारी, कुली, वेंडर और मजदूर शामिल हुए।
कैंप का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती और डॉ. बबीता योगाचार्य की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा, योग-ध्यान और विद्यार्थियों के संस्कार जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने कहा कि, “घर की आर्थिकी को मजबूत करने में महिलाएं भी यदि योगदान दें तो परिवार और समाज दोनों ही खुशहाल बनते हैं।” वहीं छनमन कैंप ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बबीता योगाचार्य ने इस तरह के शिविरों को महिलाओं को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बेहद जरूरी बताया।
कैंप के दौरान प्रतिभागियों को हाथ से बने उत्पादों और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इनमें पूजा-पाठ की सामग्री, आयुर्वेदिक प्रसाद, जूट और फाइबर से बने बैग, मिट्टी के दीये, गोबर से बने उत्पाद, कपड़े के थैले और घर की सजावटी चीजें शामिल थीं। कार्यक्रम उपरांत लगाए गए स्टॉल से लोगों ने जमकर खरीदारी की और ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दिया।
प्रशिक्षण देने वाली टीम में डॉ. बबीता योगाचार्य (संयोजिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष), नीरू कौशिक (प्रदेश उपाध्यक्ष) और सविता सैनी (जिला सचिव) शामिल रहीं।
सेवा पखवाड़ा के इस आयोजन ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाने के साथ ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर समाजिक जागरूकता की एक नई मिसाल कायम की।