NEWS NATIONAL
बरेली में उपद्रव के दौरान भड़काऊ नारे लगाने वाले दो बड़े चेहरों—फैजान सकलेनी और इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल प्रमुख तौकीर रजा के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी—को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान आसान नहीं थी। पुलिस ने करीब 2000 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, फेस रिकग्निशन सिस्टम का सहारा लिया और कई घंटों की मेहनत के बाद इनकी सटीक लोकेशन और भूमिका का पता लगाया।
भीड़ को भड़काने वाला प्रवक्ता गिरफ़्तार…..
जांच में सामने आया कि 26 सितंबर को प्रेमनगर इलाके से शुरू हुई भीड़ को उकसाने और कोतवाली तक ले जाने में मुनीर इदरीसी की अहम भूमिका रही। पार्टी प्रवक्ता होने के नाते वह मीडिया और अखबारों में तौकीर रजा की आवाज़ बनकर बोलता था। गिरफ़्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने कई बार प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, मगर तौकीर रजा ने कभी स्वीकार नहीं किया।
‘सिर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाला भी धरा गया…..
फैजान सकलेनी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि भीड़ को भड़काने के लिए उसने विवादित नारा लगाया और लोगों को इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड की ओर ले जाने की कोशिश की। करीब 360 CCTV वीडियो की बारीकी से जांच के बाद पुलिस ने यह पुष्टि की कि फैजान भीड़ में मौजूद था।……
ADG बरेली ने साफ कहा है—“जो लोग बेगुनाही का दावा कर रहे हैं, वे सबूत लेकर सामने आएं। हमारी जांच पूरी तरह वैज्ञानिक और साक्ष्यों पर आधारित है। इसी के बाद अब तक 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
कंट्रोल रूम बना पुलिस की तीसरी आंख…….
बरेली पुलिस का इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर इस पूरी कार्रवाई का अहम हिस्सा बना। यहां लगे 1200 से ज्यादा हाई-टेक कैमरे और 50 से अधिक कर्मियों की चौकस निगरानी से भीड़ की पहचान की गई। ये कैमरे इतने एडवांस हैं कि ज़ूम करने पर जेब में रखे पेन की कंपनी तक का नाम पढ़ सकते हैं। इन्हीं कैमरों, ड्रोन और AI की मदद से SIT ने अनुमान लगाया कि उस दिन करीब 1700 लोग उपद्रव में शामिल थे।