NEWS NATIONAL
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए हरिद्वार पुलिस गांव-गांव चौपाल लगाकर जनता के बीच पहुंच रही है। इसी क्रम में सिडकुल थाना पुलिस ने रावली महदूद गांव में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया, जहां ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और सभी ने सामूहिक रूप से नशा मुक्त गांव बनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देता है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज और पुलिस, दोनों का संयुक्त प्रयास जरूरी है।
ग्राम प्रधान ने भी लोगों से अपील की कि गांव में किसी भी तरह की नशे की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि मिलजुलकर गांव को नशे की बुराई से मुक्त किया जा सके। ग्रामीणों ने वादा किया कि वे न तो खुद नशा करेंगे, न किसी को करने देंगे, और न ही नशे के व्यापार को अपने क्षेत्र में पनपने देंगे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा करने वाले युवाओं की पहचान कर उनकी काउंसलिंग की जा रही है, ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा से दोबारा जोड़ा जा सके। आने वाले समय में भी इस तरह की चौपालें गांव-गांव आयोजित की जाएंगी।
हरिद्वार पुलिस का यह मानवीय प्रयास नशा मुक्त देवभूमि की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रहा है।