• Sat. Dec 6th, 2025

रानीपुर पुलिस ने ग्राम गढ़ में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक, साइबर अपराध और नशे के दुष्प्रभावों पर दी अहम जानकारी

ByManish Kumar Pal

Oct 6, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सामाजिक समरसता और सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम गढ़ में चौपाल का आयोजन किया गया।
इस चौपाल का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर शांति कुमार ने किया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी सुमननगर उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, पुलिस बल, ग्राम के सम्मानित नागरिक एवं सीएलजी सदस्यगण उपस्थित रहे।
चौपाल के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया स्कैम से सतर्क रहने के उपाय बताए। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस टीम ने आगामी वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज जैसे पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को शासन और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई तथा उन्हें असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने और पुलिस को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
रानीपुर पुलिस द्वारा आयोजित यह चौपाल समाज में जागरूकता बढ़ाने और पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed