NEWS NATIONAL
सिडकुल। आगामी त्योहारी सीजन को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत रोशनाबाद में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष सिडकुल सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों एवं वरिष्ठजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बैठक के दौरान सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि त्योहारों की रौनक बनाए रखने के साथ ही शांति, भाईचारा और आपसी सहयोग का वातावरण बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत बाजार क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों में आमजन से सहयोग की अपील की गई। साथ ही नागरिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने, साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई।
थानाध्यक्ष ने उपस्थित नागरिकों और व्यापारियों से कहा कि वे धार्मिक सौहार्द बनाए रखें, किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि समाज में शांति और भाईचारा ही त्योहारों की सच्ची रौनक है।
सिडकुल पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल डायल 112 पर पुलिस से संपर्क करें।
