NEWS NATIONAL
हरिद्वार।
रोशनाबाद ग्राम की लंबे समय से जर्जर पड़ी पुलिया, जो ग्राम को औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल व शहर से जोड़ने वाला दूसरा मुख्य मार्ग है, आखिरकार प्रशासनिक नजर में आ गई है। बरसात के मौसम में यह पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे स्थानीय लोगों, कर्मचारियों व छात्रों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
आज क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदेश चौहान ने स्वयं मौके पर पहुंचकर काले गेट के समीप टूटी हुई पुलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थिति का गहन जायजा लिया और आश्वासन दिया कि पुलिया का निर्माण कार्य बहुत जल्द प्रारंभ कराया जाएगा।
विधायक के साथ इस मौके पर क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी अभय पाल धनगर, रोशनाबाद ग्राम उत्थान समिति के नवनिर्मित अध्यक्ष राहुल पाल धनगर एवं समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से विधायक के समक्ष रखा।
ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर ग्राम के विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
समाजसेवी अभय पाल धनगर ने कहा कि – “विधायक जी का यह कदम रोशनाबाद के विकास की दिशा में एक बड़ा निर्णय साबित होगा। बरसात के समय इस पुलिया की स्थिति ने लोगों को बहुत परेशान किया था, अब उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान होगा।”
वहीं समिति अध्यक्ष राहुल पाल धनगर ने कहा कि ग्राम के विकास कार्यों में समिति पूर्ण सहयोग करेगी ताकि रोशनाबाद को एक विकसित और सुरक्षित ग्राम के रूप में स्थापित किया जा सके।
विधायक आदेश चौहान का यह दौरा न केवल निरीक्षण था बल्कि विकास के प्रति उनकी संवेदनशीलता का परिचायक भी रहा। पुलिया निर्माण की घोषणा के साथ ही ग्रामीणों में नई उम्मीद है।