NEWS NATIONAL
हरिद्वार।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध असलहा विरोधी विशेष अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचों व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में सराहनीय कार्य किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा हाल में हुई फायरिंग घटनाओं को देखते हुए जिलेभर में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सिडकुल पुलिस टीम ने क्षेत्र में दौराने चेकिंग अनिकेत पुत्र धीर सिंह (आयु 26 वर्ष) एवं गौरव कुमार पुत्र श्याम सिंह (आयु 24 वर्ष), दोनों निवासी रायपुर दरेड़ा, थाना पथरी, को दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देशी तमंचे व कारतूस बरामद किए गए।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने खुलासा किया कि वे शौकिया तौर पर और अवैध शस्त्र बेचने के इरादे से सिडकुल क्षेत्र में घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि ये तमंचे उन्होंने भोगपुर निवासी गगन नामक व्यक्ति से खरीदे थे। पुलिस अब गगन की तलाश में जुट गई है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
थाना सिडकुल पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
सिडकुल पुलिस टीम…….
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर,उप निरीक्षक अनिल बिष्ट,हेड कांस्टेबल विवेक यादव
क्षेत्र में लगातार मिल रही ऐसी सफलताओं से सिडकुल पुलिस की सक्रियता की सराहना क्षेत्रवासी खुले दिल से कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि क्षेत्र मे चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है अपराधिक गतिविधिओं मे लिप्त कोई भी बक्शा नही जाएगा,