NEWS NATIONAL
हरिद्वार। जिले में नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना सिडकुल पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को 133.80 ग्राम अवैध चरस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह गिरफ्तारी हरिद्वार पुलिस की उस मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत जिले को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर हरिद्वार जनपद में अवैध मादक पदार्थों जैसे — शराब, स्मैक, चरस, गांजा, नशीली गोलियां व इंजेक्शन आदि की बिक्री व तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
इन टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि थाना क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों पर लगातार निगरानी रखी जाए और किसी भी सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने केविन केयर चौक और काले गेट के बीच, केविन केयर कंपनी के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। पूछताछ और तलाशी के दौरान उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल से 133.80 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान गोविंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम तेलीवाला, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज
अभियुक्त के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
टीम को मिली सराहना
इस सफल कार्रवाई में थाना सिडकुल पुलिस की टीम — उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई, हे0का0 संजय सिंह, का0 मनीष कुमार,
का विशेष योगदान रहा।