NEWS NATIONAL
हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेज़ कार्रवाई और दक्षता का परिचय देते हुए दोस्ती को कलंकित करने वाली जघन्य हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा दी। मामूली विवाद में अपने जिगरी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बहादराबाद निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम पर उसके ही दोस्त रोहित पुत्र मांगेराम ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उपचार के दौरान सौरभ की मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी और घटना के पर्दाफाश के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और दबिश देकर आरोपी रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा —
आरोपी रोहित ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम वह अपने दोस्त सौरभ के साथ मोटरसाइकिल से देशी शराब के ठेके पर गया था। शराब पीने के बाद दोनों के बीच ₹1200 के लेनदेन को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई। विवाद बढ़ने पर सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया। बदला लेने की नीयत से रोहित ने घर से चाकू लाकर सौरभ के घर में घुसकर उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:……..
थानाध्यक्ष बहादराबाद – अंकुर शर्मा, व0 उपनिरीक्षक – नितिन बिष्ट,उपनिरीक्षक – अमित नौटियाल,हेड कांस्टेबल – नरविन्द्र कांस्टेबल, मनमोहन, मुकेश नेगी, विरेंद्र चौहान