• Fri. Jan 23rd, 2026

 एक छोटी सी बात ओर कर दिया दोस्त का कत्ल,24 घंटे के भीतर हत्यारे मित्र को दबोचा, हत्या करने वाला औजार भी बरामद

ByManish Kumar Pal

Oct 14, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेज़ कार्रवाई और दक्षता का परिचय देते हुए दोस्ती को कलंकित करने वाली जघन्य हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा दी। मामूली विवाद में अपने जिगरी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बहादराबाद निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम पर उसके ही दोस्त रोहित पुत्र मांगेराम ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उपचार के दौरान सौरभ की मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी और घटना के पर्दाफाश के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और दबिश देकर आरोपी रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आरोपी रोहित ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम वह अपने दोस्त सौरभ के साथ मोटरसाइकिल से देशी शराब के ठेके पर गया था। शराब पीने के बाद दोनों के बीच ₹1200 के लेनदेन को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई। विवाद बढ़ने पर सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया। बदला लेने की नीयत से रोहित ने घर से चाकू लाकर सौरभ के घर में घुसकर उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:……..
थानाध्यक्ष बहादराबाद – अंकुर शर्मा, व0 उपनिरीक्षक – नितिन बिष्ट,उपनिरीक्षक – अमित नौटियाल,हेड कांस्टेबल – नरविन्द्र कांस्टेबल, मनमोहन, मुकेश नेगी, विरेंद्र चौहान

Related Post

पुलिस की सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मानवीय प्रयासों के परिणामस्वरूप गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद,पुलिस व आमजन की तत्परता बनी मिसाल,
पत्रकारिता में लगातार बढ़ती जा रही दलालों की संख्या से गिर रहा पत्रकारिता का स्तर,पत्रकारिता के अस्तित्व के लिए मंडरा रहा बड़ा खतरा,हर गली मुहल्लो मे पोर्टल आईडी लेकर घूम रहे तथाकथित,ना कोई शिक्षा ना कोई योग्यता
रोशनाबाद का माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, पुलिस के रडार पर असामाजिक तत्व,अहिल्याबाई चौक बनता जा रहा विवादों का केंद्र, हर शाम जुटती है बेवजह भीड़,, यहीं से जन्म लेते हैं तनाव और झगड़े,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed