NEWS NATIONAL
हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि” एवं साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज, बुग्गावाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों और साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है, इसलिए इससे दूर रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। वहीं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि—
किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
किसी भी लॉटरी, इनाम या आकर्षक ऑफर के झांसे में न आएं।
ओएलएक्स या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना सत्यापन पैसे का लेन-देन न करें।
किसी आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो को फॉरवर्ड या शेयर न करें।
बैंक खाते, पैन कार्ड या एटीएम संबंधित जानकारी किसी को भी न बताएं।
साथ ही साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने की सलाह दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी इस प्रकार के अपराधों से सचेत करें ताकि समाज में एक सुरक्षित, नशा-मुक्त और जागरूक वातावरण का निर्माण हो सके।