News National
हरिद्वार। आगामी दीपावली और अन्य पर्वों के दृष्टिगत थाना सिडकुल पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत रावली महदूद बाजार में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पूरे जनपद में पैदल मार्च किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस ने अपने पूरे बल के साथ बाजारों में भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस टीम ने सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया और बिना नंबर प्लेट तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।
गश्त के दौरान चार संदिग्ध मोटरसाइकिलें सीज की गईं, साथ ही कुल 30 चालान किए गए — जिनमें 15 चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे और 11 चालान नगद संयोजन के अंतर्गत किए गए हैं।
थाना प्रभारी सिडकुल ने बताया कि यह अभियान आगामी त्योहारों में भी जारी रहेगा ताकि बाजारों में भीड़ के बीच किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे भाईचारे और सौहार्द के साथ दीपावली और आगामी त्योहार मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
थाना सिडकुल पुलिस की यह मुहिम न केवल सुरक्षा का आश्वासन दे रही है, बल्कि नागरिकों में विश्वास का वातावरण भी बना रही है। आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा इसी प्रकार पैदल गश्त व चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि हरिद्वार जनपद में शांतिपूर्ण और सुरक्षित त्योहारों का माहौल बनाए रखा जा सके।
CRIME WORLD
DEHRADUN
Delhi
HARIDWAR
INTERNATIONAL
NATIONAL
POLITICS
RELIGION
UTTARPRADESH
UTTRAKHAND
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,
