• Fri. Oct 24th, 2025

एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी, लव ट्रायंगल बना खौफनाक हत्या की वजह,

ByManish Kumar Pal

Oct 24, 2025

NEWS NATIONAL ,

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक अधजली लाश के रहस्य से पर्दा उठाते हुए उस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है, जो लंबे समय से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस ने आधुनिक तकनीक, सीसीटीवी और एएनपीआर कैमरों की मदद से इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया।
श्यामपुर में मिली थी अधजली लाश
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव मिला था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की।
पुलिस टीमों ने घटना के अनावरण हेतु हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300 से अधिक वाहनों के CCTV फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया। साथ ही भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित किया गया और मृतका की पहचान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। मृतका की तस्वीरें सोशल मीडिया, पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से साझा की गईं।
ANPR कैमरों ने दी बड़ी सफलता
जांच के दौरान पुलिस को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध प्रतीत हुआ। एएनपीआर कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की गई, जिसके बाद टीम ने उधम सिंह नगर जिले में जांच को आगे बढ़ाया। वहां से पता चला कि सीमा खातून नाम की महिला कई दिनों से लापता थी।
पुलिस ने सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई एक महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ काशीपुर से उक्त ट्रक में बैठी थी।
रंजिश और प्रेम संबंध बना हत्या का कारण
पूछताछ में सामने आया कि सीमा खातून और सलमान के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन अब सलमान किसी और से विवाह करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। महिला आरोपी और सीमा खातून के बीच भी पुरानी दुश्मनी थी, क्योंकि सीमा ने पूर्व में उसके बेटे को NDPS मामले में जेल भिजवाया था।
घटना वाले दिन ट्रक में दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर सलमान ने चुन्नी से सीमा का गला दबा दिया, और महिला ने उसकी मदद की। इसके बाद दोनों ने शव को कंटेनर ट्रक से लाकर श्यामपुर क्षेत्र के एक सुनसान प्लॉट में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए डीजल डालकर शव को जला दिया।
पुलिस ने इस तरह खोला हत्या का राज़
जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने महिला आरोपी को 23 अक्टूबर को कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर क्षेत्र से हिरासत में लिया। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रिय की गईं।
उसी दिन रात के समय श्यामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसियाबाद के पास चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर को कंटेनर ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सलमान ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि सीमा खातून उस पर शादी का दबाव डाल रही थी और पैसों की मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने महिला साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस जटिल ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत व तकनीकी दक्षता निर्णायक साबित हुई।
थाना श्यामपुर टीम:
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा (विवेचक), व० उ०नि० मनोज रावत, उ०नि० गगन मैठाणी, उ०नि० नवीन चौहान, हे०कानि० प्रो० मनमोहन सिंह, कानि० राहुल देव, कानि० अनिल, कानि० राजवीर, कानि० मनमोहन।
सीआईयू हरिद्वार टीम:
निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट (प्रभारी), कानि० हरवीर, कानि० नरेन्द्र।
थाना सिडकुल टीम:हे०कानि० देशराज।
कोतवाली नगर हरिद्वार टीम:कानि० रमेश।
कोतवाली ज्वालापुर टीम:कानि० नवीन क्षेत्री।
थाना कनखल टीम:कानि० दीपक चौधरी, कानि० सतेन्द्र।
थाना रानीपुर टीम:कानि० दीप गौड़।

तकनीक और टीमवर्क से सुलझा ब्लाइंड मर्डर केस
हरिद्वार पुलिस ने इस केस में न केवल तकनीक और आधुनिक संसाधनों का बेहतरीन उपयोग किया, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य कर सच्चाई को उजागर किया।
पुलिस का यह प्रयास साबित करता है कि अपराध कितना भी जटिल क्यों न हो, समर्पण, तकनीकी साक्ष्य और टीमवर्क के बल पर सच्चाई तक पहुँचना संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed