NEWS NATIONAL
हरिद्वार रोशनाबाद। विकास की नई तस्वीर लिख रहा है हरिद्वार का रोशनाबाद गांव, जहाँ ग्राम विकास समिति के प्रयासों से लगातार हो रहे कार्यों ने गांव की छवि को नई दिशा दी है। गांव में इन दिनों तालाब का सौंदर्यकरण कार्य तेज़ी से चल रहा है, जो न केवल ग्रामीणों के लिए स्वच्छ जल स्रोत का बेहतर विकल्प बनेगा, बल्कि गांव के पर्यावरण और सौंदर्य को भी निखारने में अहम भूमिका निभाएगा। यह कार्य अम्बुजा SKF के सौजन्य से किया जा रहा है।
” इस अवसर पर ग्राम विकास समिति रोशनाबाद के अध्यक्ष राहुल पाल, समाजसेवी एवं भावी प्रधान पद के उम्मीदवार अभय पाल उर्फ छोटू, सचिव अक्षय पाल, अंकित पाल, दीपक पाल, आलोक पाल, जोनी पाल, विशांत पाल, शहीद अहमद, वसीम अली सहित कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। सभी ने तालाब सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि यह पहल गांव के सौंदर्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
ग्राम विकास समिति ने बताया कि यह केवल तालाब सौंदर्यकरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके साथ ही गांव में स्वच्छता, पौधारोपण और जनस्वास्थ्य से जुड़े कई अभियान भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। गांव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई, जल स्रोतों का संरक्षण, और खुले में कूड़ा फेंकने पर रोक जैसी योजनाएँ भी समिति के कार्ययोजना का हिस्सा हैं।
अध्यक्ष राहुल पाल व समाज सेवी अभय पाल ने कहा कि समिति का उद्देश्य गांव को एक “आदर्श ग्राम” के रूप में विकसित करना है, जहाँ स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में समिति गांव में स्वास्थ्य शिविर, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, और युवा कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी कार्य कर रही है।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी इन प्रयासों की खुलकर सराहना की। गांव के वरिष्ठ नागरिक — अरविन्द पाल, देवराज पाल, राजबीर कटारिया, घनश्याम पाल, शेखर कटारिया, नीटू पाल, रोशन खान आदि ने युवाओं के इस समर्पण और एकजुटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि “युवा वर्ग अगर इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में रोशनाबाद गांव पूरे जनपद के लिए एक मिसाल बनेगा।”
वरिष्ठ नागरिकों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और गांव की एकता व सहयोग की भावना को मजबूत करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव के हर बुजुर्ग और समाजसेवी युवा वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
ग्राम विकास समिति की यह पहल न केवल गांव के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बना रही है, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के निर्माण में भी मील का पत्थर साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अब रोशनाबाद सिर्फ नाम से नहीं, बल्कि अपने विकास कार्यों से भी “रोशन” बनता जा रहा है।
