• Thu. Nov 6th, 2025

उत्तर भारत में ठंड की दस्तक: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में चली सर्द हवाएं, इस बार पड़ने वाली ठंड को लेकर मौषम विभाग की चेतावनी,

ByManish Kumar Pal

Nov 6, 2025

NEWS NATIONAL

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है। बुधवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज हवाओं के चलते दिल्ली की जहरीली हवा में कुछ सुधार देखने को मिला है। आनंद विहार मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई (AQI) घटकर 261 दर्ज किया गया, जो पहले के मुकाबले बेहतर स्तर पर है।
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे हवा की गुणवत्ता में और सुधार की संभावना है।
हिमालयी राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की धौलाधार (Dhauladhar) पहाड़ियों पर भारी बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है। लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के नॉर्थ पोर्टल और आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार बर्फ गिर रही है।
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज और कुपवाड़ा के फरकिन टॉप जैसे इलाकों में बर्फबारी हुई है। जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नत्था टॉप पर भी बर्फ गिरने से पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। कारगिल और लेह के खरदोंगला, शिंकुला और जोजिला दर्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। कश्मीर के कई ऊंचाई वाले स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी तथा मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर (Cold Wave) का असर दिखाई देने लगेगा।

Related Post

रोशनाबाद में दिख रहा विकास का नया अध्याय, तालाब सौंदर्यकरण के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान ने बढ़ाई गांव की पहचान,ग्राम विकास समिति की पहल से बदल रहा गांव का चेहरा, युवाओं में दिखा उत्साह और एकता का संदेश
श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के सौजन्य व द ह्युमन हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से रोशनाबाद ग्राम विकास समिति द्वारा रोशनाबाद में लगा नेत्र जांच व रक्तदान शिविर
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चला अभियान, आबकारी व जुआ अधिनियम से संबंधित 35 मालों का किया गया विनष्टिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed