NEWS NATIONAL
सिडकुल हरिद्वार। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 50 पाउच देशी शराब के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 दिसंबर 2025 को सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिंद्रा चौक स्टेडियम के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त गौरव पुत्र सुशील को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से देशी शराब के 50 पाउच बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त गौरव, निवासी गढ़ मीरपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार तथा वर्तमान पता ऐल्प्स कॉलोनी, रोशनाबाद, सिडकुल है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
कांस्टेबल मनीष कुमार व सुनील कुमार थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
