• Sun. Nov 16th, 2025

अतीक अहमद चला रहा था अवैध LPG सिलेण्डरो का धंधा कहें या पूरा साम्राज्य, सिडकुल पुलिस के हाथ लगा गैस मांफिया, साथ मे अवैध सिलेंडरों का जखीरा भी

ByManish Kumar Pal

Nov 16, 2025

NEWS NATIONAL

दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार पुलिस पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रों और विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में सिडकुल थाना क्षेत्र में खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि रावली महदूद स्थित रोशनपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से बड़ी संख्या में LPG गैस सिलेंडरों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर अपनी टीम—हेड कांस्टेबल सुनील सैनी एवं कांस्टेबल अनिल कंडारी—के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
दिए गए पते पर पहुंचकर पुलिस ने जब अतीक अहमद के घर की जांच की तो अंदर 50 से 60 अवैध LPG सिलेंडरों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। सिलेंडरों के बारे में पूछताछ करने पर अतीक अहमद कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतने सिलेंडरों का अवैध भंडारण किसी भी समय बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकता था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को बुलाया गया। पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता पुलिस बल –
• वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
• हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
• कांस्टेबल अनिल कंडारी, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार

Related Post

उत्तर भारत में ठंड की दस्तक: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में चली सर्द हवाएं, इस बार पड़ने वाली ठंड को लेकर मौषम विभाग की चेतावनी,
रोशनाबाद में दिख रहा विकास का नया अध्याय, तालाब सौंदर्यकरण के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान ने बढ़ाई गांव की पहचान,ग्राम विकास समिति की पहल से बदल रहा गांव का चेहरा, युवाओं में दिखा उत्साह और एकता का संदेश
श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के सौजन्य व द ह्युमन हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से रोशनाबाद ग्राम विकास समिति द्वारा रोशनाबाद में लगा नेत्र जांच व रक्तदान शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed