NEWS NATIONAL
दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार पुलिस पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रों और विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में सिडकुल थाना क्षेत्र में खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि रावली महदूद स्थित रोशनपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से बड़ी संख्या में LPG गैस सिलेंडरों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर अपनी टीम—हेड कांस्टेबल सुनील सैनी एवं कांस्टेबल अनिल कंडारी—के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
दिए गए पते पर पहुंचकर पुलिस ने जब अतीक अहमद के घर की जांच की तो अंदर 50 से 60 अवैध LPG सिलेंडरों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। सिलेंडरों के बारे में पूछताछ करने पर अतीक अहमद कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतने सिलेंडरों का अवैध भंडारण किसी भी समय बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकता था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को बुलाया गया। पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता पुलिस बल –
• वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
• हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
• कांस्टेबल अनिल कंडारी, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
