• Tue. Nov 18th, 2025

सिडकुल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जानिये क्यों किया गया सार्वजनिक स्थानों से इन 42 लोगों को गिरफ्तार., आप भी कर रहे है गलती तो हो जाएँ सावधान, 

ByManish Kumar Pal

Nov 18, 2025

न्यूज नेशनल

सिडकुल / हरिद्वार जनपद के सिडकुल क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों — खासकर फैक्ट्रियों की छुट्टी के समय महिलाओं का रास्ता रोककर फब्तियाँ कसने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने — को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए।
इन निर्देशों के चलते सिडकुल पुलिस ने SSI देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान ढाबों, शराब की दुकानों के आसपास और सड़क किनारे शराब पी रहे तथा हुड़दंग मचाने वाले कुल 42 व्यक्तियों को मौके से दबोच लिया गया।
पकड़े गए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध
धारा 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई करते हुए
कुल ₹10,500/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना या पिलाना कानूनन अपराध है। यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में महिलाओं और आम जनता के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके।

पुलिस टीम…….
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, थाना सिडकुल
SI शैलेन्द्र ममगई, प्रभारी चौकी कोर्ट
ASI सुभाष रावत
कांस्टेबल अनिल कंडारी, सुनील तोमर, गजेंद्र
थाना मोबाइल चालक सुरेंद्र राणा

Related Post

अतीक अहमद चला रहा था अवैध LPG सिलेण्डरो का धंधा कहें या पूरा साम्राज्य, सिडकुल पुलिस के हाथ लगा गैस मांफिया, साथ मे अवैध सिलेंडरों का जखीरा भी
उत्तर भारत में ठंड की दस्तक: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में चली सर्द हवाएं, इस बार पड़ने वाली ठंड को लेकर मौषम विभाग की चेतावनी,
रोशनाबाद में दिख रहा विकास का नया अध्याय, तालाब सौंदर्यकरण के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान ने बढ़ाई गांव की पहचान,ग्राम विकास समिति की पहल से बदल रहा गांव का चेहरा, युवाओं में दिखा उत्साह और एकता का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed