• Sat. Nov 22nd, 2025

रोशनाबाद नवोदय नगर, हरिद्वार—प्रशासनिक अधिकारियों के क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बेखौफ जारी, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई शून्य, खनन माफियाओं कि बल्ले बल्ले

ByManish Kumar Pal

Nov 22, 2025

NEWS NATIONAL

नवोदय नगर / हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला निरंतर जारी है, जिससे स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। यह क्षेत्र प्रशासनिक अधिकारियों का निवास क्षेत्र माना जाता है, फिर भी रेत-बजरी का अवैध उत्खनन खुलेआम हो रहा है। बता दें कि एक या दो नहीं बल्कि 20 से 25 ट्रेक्टर प्रसाश न कि आँखों मे धूल झोंक रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक अवैध खनन को भारी मात्रा मे अंजाम दे रहे है,

निवासियों के अनुसार दिन में बुग्गियों द्वारा और रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बड़े पैमाने पर रेत-बजरी निकाली जा रही है। क्षेत्र में रात के समय वाहनों की लगातार आवाजाही से लोगों का जीना तक मुश्किल हो चुका है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन विभाग व राजस्व विभाग की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन संभव नहीं है। कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से लोगों ने संबंधित विभागों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
अवैध खनन से नदी के प्राकृतिक स्वरूप पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ ही आसपास की जमीनों के कमजोर होने का खतरा भी बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
निवासियों ने जिला प्रशासन से अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने, रात में गश्त को बढ़ाने एवं इसमें शामिल वाहनों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही संबंधित विभागों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराए जाने की भी आवश्यकता बताई गई है।
फिलहाल, प्रशासनिक चुप्पी और लगातार बढ़ रही खनन गतिविधियों के बीच क्षेत्र में असंतोष गहराता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed