NEWS NATIONAL
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एडिटेड और एआई जनरेटेड तस्वीरें व वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की शिकायत पर बसंत विहार थाने में 18 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भाजयुमो महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात लोग डिजिटल तकनीक का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री की फर्जी तस्वीरें और वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। उनके अनुसार, इन वीडियो व तस्वीरों को एडिटिंग और एआई तकनीक के माध्यम से तैयार किया गया है, जिनका उद्देश्य झूठी अफवाहें फैलाना, जनता में भ्रम पैदा करना और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना है।
सूचना मिलने पर बसंत विहार पुलिस सक्रिय हुई और संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष (एसओ) अशोक राठौड़ ने बताया कि सभी 18 अकाउंट संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब वायरल कंटेंट और तकनीकी साक्ष्यों की पड़ताल कर आरोपियों की पहचान में जुटी है।
