• Mon. Jan 5th, 2026

सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता: रायवाला का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला,

ByManish Kumar Pal

Dec 12, 2025

NEWS NATIONAL 

हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायवाला क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल को अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 61.73 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा ने क्षेत्र में नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए विशेष टीमें गठित की थीं। इसी क्रम में 18 नवंबर 2025 को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने आईएमसी चौक के पास दबिश देकर आरोपी सोनू पाल सावेज को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सोनू पाल रायवाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ देहरादून और हरिद्वार जिले के विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अधिकांश NDPS एक्ट के मामले हैं।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
नितेश शर्मा — थानाध्यक्ष सिडकुल
देवेंद्र तोमर — वरिष्ठ उप निरीक्षक
शैलेन्द्र ममगई — चौकी प्रभारी कोर्ट
कॉन्स्टेबल मनीष कुमार
कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed