NEWS NATIONAL
हरिद्वार।सिडकुल,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सिडकुल पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
आज थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग एवं गश्त के दौरान पुलिस लाइन तिराहा, रोशनाबाद के पास आरोपी नाजिम पुत्र मुन्ने, निवासी ग्राम खुदागंज, थाना खुदागंज, जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी जमा मस्जिद के पास रोशनाबाद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार को अवैध चाकू के साथ पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम:
कांस्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल रिपेंद्र
