NEWS NATIONAL
थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की मशीनरी बरामद कर अपराधी की कमर तोड़ दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में वादी राहुल चौहान पुत्र शशि पाल चौहान, निवासी शिव विहार कॉलोनी, बहादराबाद ने थाना सिडकुल में लिखित तहरीर देकर बताया था कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके फार्म का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा विभिन्न कीमती मशीनें चोरी कर ली गई हैं।
तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शैलेंद्र मंमगई द्वारा की जा रही थी। नकबजनी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस टीम को सक्रिय किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2026 को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने आईटीसी पुल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को चोरी के माल एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
हिरासत में लिए गए आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी..नितेश शर्मा – थाना अध्यक्ष, थाना सिडकुल,देवेंद्र तोमर – एसएसआई,शैलेंद्र मंमगई – उपनिरीक्षक,हेड कांस्टेबल गजेंद्र राजपूत,रोहित, जितेंद्र मलिक, संजय, देशराज, गजेंद्र, वीरेंद्र चौहान
