• Tue. Jan 13th, 2026

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी स्वयं उतरे मैदान में,सड़कों, चौराहों व मेला क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश

ByManish Kumar Pal

Jan 13, 2026

News National

हरिद्वार | 13 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे और जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था एवं अतिक्रमण की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वच्छता अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने भगत सिंह चौक से प्रेमनगर आश्रम चौक, आयरिश पुल, बीएचईएल गेट नंबर-02, मुख्य द्वार बैरागी कैंप से लेकर मेला क्षेत्र बैरागी कैंप तक विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने नालों की सफाई, सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटाई तथा शहर में लगे अवैध होर्डिंग और बैनर को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रेमनगर आश्रम क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर लगी फड़, ठेली एवं अस्थायी दुकानों को हटाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र की लगातार निगरानी की जाए, ताकि कोई भी दोबारा अतिक्रमण न कर सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कांवड़ पटरी मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा फेंकने और गंदगी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए तथा ऐसे मामलों में ₹5000 से कम का चालान किसी भी स्थिति में न किया जाए।
आयरिश पुल एवं बैरागी कैंप मुख्य गेट के आसपास अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थायी दुकानों को हटाने के लिए सिंचाई विभाग व नगर निगम को जेसीबी मशीन के माध्यम से तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि बैरागी कैंप क्षेत्र में शांतिकुंज द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें वीवीआईपी आगमन प्रस्तावित है, इसलिए इस पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की निरंतर निगरानी करें और मुख्य मार्गों, चौराहों व पुलों के आसपास किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए, ताकि आमजन को आवागमन एवं यातायात में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निरीक्षण के समय मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार नंदन कुमार, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, उप मुख्य नगर अधिकारी दीपक गोस्वामी, एसएनए नगर निगम ऋषभ उनियाल सहित सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed