News National
हरिद्वार ज्वालापुर / मित्र पुलिस ओर कर्तव्य से पीछे हट जाए तो शायद ही आपने ऐसा सुना हो, उत्तराखण्ड देवभूमि मे सम्पूर्ण विश्व से लोग यहाँ पहुँचते है,उनके साथ सामान्य छोटी बड़ी अच्छी बुरी समस्त घटनाये आम तौर पर घट जाती है,लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस हर कदम पर उनकी मददगार साबित होती है जिसका पूरी दुनिया मे वही लोग गुणगान कर देते है जिन्हे मदद मिलती है,आज कल धर्मनगरी हरिद्वार मे कावड़ मेला चल रहा है जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस के कंधो पर चौबीस घंटे जिम्मेदारियों की एक बड़ी चुनौती है जहाँ एक ओर पुलिस इन व्यवस्थाओं मे व्यस्त है तो वही नागरिक पुलिस भी लगातार समाज व नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मित्र पुलिस का कर्तव्य निभा रही है बता दें की अभी हरिद्वार ज्वालापुर शहर मे पुलिस कर्मियों द्वारा एक ऐसा कार्य किया गया जिसके चलते क्षेत्र मे लोग इन पुलिस कर्मियों की सराहना कर रहे है,
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत गुरु नानक ढाबा रानीपुर झाल के पास एक अज्ञात शव पुरुष उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लावारिस अवस्था में मिला था। पंचायतनामे में युवक के मुस्लिम धर्म से सम्बन्धित होने की पुष्टि होने पर विभिन्न माध्यम से युवक की पहचान व परिजन की तलाश के प्रयास किए गए किन्तु सफलता नही मिली।
नियत प्रतिक्षा अवधि समाप्त होने पर आज चेतक पर नियुक्त पुलिसकर्मी रोहित बरोड़िया व अन्य साथी द्वारा शव को शव को कंधा देकर सुभाष नगर स्थित कब्रिस्तान में ले जाया गया व पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया।