News National
बॉलीवुड की फ़िल्म बाला तो अपने देखि ही होंगी आयुष्मान खुराना ओर यामी गौतम की एक कॉमेडियन फ़िल्म,गंजा आयुष्मान बिग लगाकर शादी तो कर लेता है लेकिन कुछ टाइम बाद ही पोल खुल जाने के कारण खूब फ़जीहत होती है,ऐसा ही एक मामला बिहार के गया मे भी हो गया,बस यहाँ स्टोरी थोडी ओर ज्यादा दिलचस्प हो गई, हुआ यूं के दूल्हे मियाँ पहले से विवाहीत होने के बाद भी एक ओर निकाह करने चले थे,लेकिन स्टेज पर ही पहली शादी की किसी नें पोल खोल दी,मामला गरमा गया ओर बात मारपीट तक पहुँच गई,दूल्हा मर मिटने को तैयार लेकिन लाख धक्का मुक्की मारपीट के बाद भी किसी का हाथ अपने बालो तक नही आने दे रहा था, तब किसी नें कहा की नाइ को बुलाओ ओर इस सा *** के बाल भी मुंडवा दो,बस यही से एक ओर दुसरा ड्रामा भी शुरू होने की देर थीं ओर वही हुआ जिसका दूल्हे मिया को डर था,इतनी भीड़ मे आखिर किस किस का हाथ रोक सकते थे,खिंच लिए पीछे से किसी नें बाल,फिर क्या था बाल तो हाथ मे आ गए साथ ही गंजी खोपड़ी से वो पूरी बिग भी उतर गई जिसे पिछले दस मिनट की मार मे दूल्हे मियाँ नें बचा रखा था, दूल्हे मियाँ पहले से शादी शुदा तो थे ही साथ मे गँजे भी निकले,फिर क्या था लोगों नें धुनाई के साथ साथ वीडियो भी खूब बनाई,
बता दें की पहली पत्नी के रहते मुस्लिम दूल्हा दूसरा निकाह करने के लिए पहुंचा था, जहां पहले निकाह की पोल खुलने पर लोगों ने शादी के स्टेज पर ही दूल्हे की जमकर तुड़ाई कर दी.आस पास के लोगों नें वीडियों बनाकर सोशल मिडिया पर भी अपलोड कर दिया जिसके बाद दूल्हे की पिटाई वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के लिए स्टेज पर सज धज कर बैठे मुस्लिम दूल्हे को लोग पहले बंधक बनाते हैं और उसके बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति दूल्हे को मारना शुरू कर देता है.कुछ लोग बीच-बचाव भी करते हैं.
हालांकि, दूल्हा बार-बार माफी मांगते हुए ओर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. इसके बाद लोग उसे बंधक बनाकर कहते हैं कि नाई बुलाकर इसके बाल मुड़वा दो. लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि इसके बाल भी नकली है लोगों को बेवकूफ़ बनाकर बिग लगाकर निकाह करने पहुंचा था,
बताया जाता है कि युवक गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत इकबाल नगर का रहने वाला.