News National
खबर / पिछले कुछ दिनों से देशभर मे तेज बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो चूका हैं ऐसे कई राज्य हैं जहाँ बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं ओर जान माल की हानि भी हो रही हैं,ऐसे मे आपदा प्रबंधन भी लगातार सतर्क नजर आ रहा हैं प्रसाशन बार बार लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दे रहा हैं,क्योंकि शुरूआती दौर मे ही भारी बारिश नें रोद्र रूप लें रखा हैं
दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा में बारिश से बाढ जैसे हालात बने हुए है। हिमाचल और उत्तराखंड में कई लोगों की जाने जा चुकी है चारों तरफ बारिश से पहाड़ का मलबा सड़को पर खिसककर गिर रहा है।
मनाली की अगर बात करें तो वहाँ भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं मुख्य ब्रिज बाढ की चपेट में आकर बह चुका है कई लोगों के घर दुकान भी पानी में बह चुके हैं,इसी तरह दिल्ली में गुरुग्राम से लेकर मिंटो रोड तक चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। उधर हरियाणा में भी भारी बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है
सरकार द्वारा कईं राज्यों में हो चुका रेड अलर्ट जारी,
उत्तराखंड सरकार नें भी कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, इस आपदा को लेकर प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि इसे लेकर हम अलर्ट मोड पर हैं। सीएम ने बारिश को लेकर तैयारियों की समीक्षा की थी। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि केवल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। बाकी सब कुछ कंट्रोल में है। हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।
दिल्लाी में भी बाढ जैसे हालात बने हुए है।बारिश से कईं लोगों की मौत
भारी बारिश से हुई मौतों के आंकड़े को लेकर बात करें तो बारिश की वजह से 72 घंटो में 80 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा मौते यूपी और हिमाचल में हुई है। हिमाचल में 63 लोगों की मौत हुई इसके साथ ही वहां कई घर पानी में बह गए। दिल्ली में भी कई लोगों को कैंप में शिफ्ट किया गया है बताया जा रहा है बारिश से 9 हजार घरों को नुकसान हुआ है। और पूरे देश की बात करें तो करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है।