NEWS / News National
हरिद्वार / जहाँ एक ओर हरिद्वार मे कावड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं चुनौती दे रही हैं तो वहीं पुलिस को बारिश के कारण क्षेत्र मे बाढ़ जैसे हालातो से भी जनता को सुरक्षा मुहैया करानी पड़ रही हैं यानि एक तो हरिद्वार मे कावड़ यात्रा ओर दुसरा बाढ़ जैसे हालातों से जनता की सुरक्षा,मतलब साफ हैं की इस समय हरिद्वार पुलिस, पुलिस नही बल्कि जनमानस के लिए देवदूत नजर आ रही हैं, बारिश के कारण अब तक देश भर मे सैकड़ो लोगों की जाने जा चुकी हैं भारी बारिश के कारण सरकार नें कई राज्यों मे रेड अलर्ट भी जारी कर रखा हैं,जिसमे उत्तराखण्ड ओर हिमाचल की स्तिथि सबसे नाजुक बनी हुई हैं,ऐसे मे उत्तराखंड की कावड़ यात्रा की व्यवस्था किसी बड़ी चुनौती से कम नही,
बारिश के कारण हर जगह जीवन प्रभावित नजर आ रहा हैं हरिद्वार के ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं,हरिद्वार पुलिस अब तक 300 से अधिक जाने बचा चुकी हैं,ओर लगातार पुलिस प्रसाशन रेसक्यूँ कर रहा हैं,
बता दें की अभी हाल ही मे हरिद्वार बहादराबाद के निकट सुमन नगर क्षेत्र के शिव गंगा विहार कॉलोनी और गोविंदपुर दादूपुर मे भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए,जिस कारण दर्जनों लोग पानी मे फंस गए,ओर यदि समय रहते इन लोगों को पानी से बाहर सुरक्षित न निकाला जाता तो एक बड़ी अनहोनी होने मे देरी नही थीं,
ऐसे मे उत्तराखण्ड हरिद्वार मित्र पुलिस व सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह नें साथी सिपाही विजय पाल,बृजेश कुमार व अनिल राणा संग मोर्चा संभाला ओर साथ ही स्थानीय लोगों से भी मदद की अपील की,जिसके बाद घंटो चले रेसक्यूँ के चलते सभी दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,
आस पास के लोगों की अगर माने तो ये दर्जनों लोग पानी मे फंसे हुए थे लेकिन बिना पुलिस की मदद के इन्हे निकालने की कोई हिम्मत नही जुटा पर रहा था,लोगों का कहना हैं की चारों पुलिस कर्मियों जिनमे सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह,सिपाही विजय पाल,बृजेश कुमार व अनिल राणा नें समय पर पहुंचकर दर्जनों लोगों को मौत के मुँह से निकाला हैं,अगर ये पुलिसकर्मी थोडी भी लापरवाही करते या देरी करते तो इन दजनो लोगों की जान भी जा सकती थीं,पानी से निकाले गए सभी लोगों नें मित्र पुलिस का दिल से आभार जताया हैं,