News NationaL
रोशनाबाद मे लगातार पंचायती व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के जिस प्रकार कारोबार अवैध तरीके से चल रहे हैं उसी तरह इन्होने बिजली कि सुविधा भी अवैध तरीके से हासिल कर रखी हैं,ये कैसे सम्भव हो सकता हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बिजली विभाग को एक एक कनेक्शन कि जानकारी हैं लेकिन खुलेआम ओर मुख्य मार्ग पर चोरी से जलाई जा रही बिजली के बारे मे विभाग को जानकारी नही,जबकि बराबर मे ही बिजकी घर भी मौजूद हैं,
बता दें कि लगातार इस क्षेत्र मे अवैध अतिक्रमण तेजी से बढ़ने लगा हैं,रोशनाबाद ओर बहादराबाद दो ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ अवैध अतिक्रमण के कारण सड़के जाम होने लगी हैं यहाँ अतिक्रमण के कारण सबसे पीड़ित अगर कोई क्षेत्र हैं तो वह हैं हरिद्वार प्रसाशन के बिलकुल नजदीक रोशनाबाद जहाँ नवोदय नगर से लेकर रोशनाबाद शिव मंदिर तक व स्टेडियम से लेकर केविन केयर तक अवैध अतिक्रमण फैल चूका हैं जिनमे अधिकतर कबाडियों द्वारा पंचायती व सरकारी जमीनों पर अवैध कबाड़ खाने बना दिये गए हैं,