• Tue. Jul 1st, 2025

मैसर्स प्रिन्स पाईप्स एंड फिटिग्स लिमिटेड में लगा रक्तदान शिविर, एम डी के जन्मदिन पर कर्मचारियों नें किया 201 यूनिट रक्तदान,

ByManish Kumar Pal

Jul 19, 2023

News National

Bahadrabad / मेसर्स प्रिंस पाईप एंड फिटिंग लिमिटेड कंपनी ने अपने सी एम डी जयंत छेड़ा के जन्म दिन पर हरिद्वार कंपनी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कंपनी के कचारियों ने 201 यूनिट रक्तदान किया जबकि कम्पनी के पूरे समूह में 650 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, शिविर का उदघाटन सहायक महाप्रबन्धक – मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेन्स व ई०एच०एस० चन्दर शेखर साहू और सहायक महाप्रबन्धक – मानव संसाधन विभाग चन्दर शेखर वर्मा के द्वारा किया गया।
प्रिन्स पाईप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष अपने सी०एम०डी जयतं छैडा के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ।रक्तदान शिविर के आयोजन में मॉ गंगा ब्लड सेन्टर जगजीतपुर का सक्रिय योगदान रहा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed