NEWS NATIONAL
गवालियर / कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति को कुंटुंब न्यायालय ने पत्नी को मेंटेनेंस चार्ज देने के लिए आदेश दिया था। लेकिन वह पत्नी को मेंटेनेंस चार्ज देने में आनाकानी कर रहा था।
पिछले आठ महीने से उसने कोई मेंटेनेंस चार्ज पत्नी को नहीं दिया था। ऐसे में पुलिस ने पति पर मेंटेनेंस चार्ज देने के लिए ज्यादा दबाव बनाया । तो वह व्यक्ति अपने साथ दो बोरी में चिल्लर लेकर थाने पहुंच गया और चिल्लर पुलिस को थमा कर चलता बना,
बता दें की शहर के एक मिष्ठान भंडार संचालक का पत्नी से विवाद चल रहा था और मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहा है। कुटुंब न्यायालय ने मिष्ठान संचालक को पत्नी को मेंटेनेंस चार्ज के रूप में 5 हजार रुपए हर माह देने का आदेश दिया। लेकिन पिछले आठ महीने से मिष्ठान संचालक ने पत्नी को मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया।
ऐसे में उसकी पत्नी ने न्यायालय में शिकायत की। न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह मिष्ठान संचालक से मेंटेनेंस चार्ज जमा कराये, पुलिस ने मिष्ठान संचालक को मेंटेनेंस चार्ज जमा करने के लिए कहा।
लेकिन पुलिस जब दवाब बनाया तो मिष्ठान संचालक दो बोरियों में चिल्लर लेकर थाने पहुंच गया और बोरियों को थमा दिया। जिसके बाद पुलिस को चिल्लर गिनना पड़ा। चूंकि आठ माह की रकम चिल्लर के रूप में थी। पुलिस को चिल्लर गिनने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और पसीना बहाना पड़ा।