• Sun. Nov 23rd, 2025

जानिये कौन हैं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का ये छात्र जिस पर ISIS से ‘संबंध’ होने के लगे आरोप,

ByManish Kumar Pal

Jul 21, 2023

News National

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन वैश्विक आतंकवादी संगठन (ISIS) का सदस्य होने के आरोप में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा गिरफ्तार किए गए 19 वर्षीय छात्र फैज़ान अंसारी उर्फ ‘फैज़’ के सभी दस्तावेजों की जांच करा रहा है।

AMU के प्रॉक्‍टर मोहम्‍मद वसीम ने शुक्रवार को बताया कि AMU के अधिकारियों द्वारा फैजान अंसारी के पूरे रिकॉर्ड की जांच की जा रही है तथा गर्मी की छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय का नियमित कामकाज शुरू होने पर उसके बारे में और ज्‍यादा जानकारी मिल जाएगी।

प्रॉक्‍टर के अनुसार, फैजान अंसारी को 2022 में विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश मिला था और उसने विश्वविद्यालय के छात्रावास में आवास के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन छात्रावास में जगह न होने की वजह से वह परिसर में नहीं रहता था। वह किराए के आवास में रह रहा था।

उन्‍होंने बताया कि विश्वविद्यालय यह पता लगाने के लिए रिकॉर्ड की जांच कर रहा है कि फैजान जून में वार्षिक परीक्षाओं में शामिल हुआ था या नहीं। अधिकारियों ने कहा कि वह इस साल की शुरुआत में पहले सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुआ था।

NIA के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया था कि छात्र के झारखंड स्थित मकान तथा उत्तर प्रदेश में किराए के मकान की तलाशी लेने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा था कि देश में चल रहे ISIS के मॉड्यूल के खिलाफ जारी कार्रवाई के क्रम में छात्र फैजान अंसारी उर्फ ‘फैज’ को गिरफ्तार किया गया।झारखंड के लोहरदगा जिले में अंसारी के घर और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किराए के कमरे पर 16 और 17 जुलाई को तलाशी ली गई थी तथा इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री एवं दस्तावेज जब्त किए गए।

अधिकारी ने कहा, ”अंसारी ने भारत मे ISIS की गतिविधियों का समर्थन करने और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर संगठन के प्रचार के वास्ते अपने सहयोगियों तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश रची थी। इस साजिश का मकसद आईएसआईएस की तरफ से भारत में आतंकी हमले करना था।

Related Post

रोशनाबाद नवोदय नगर, हरिद्वार—प्रशासनिक अधिकारियों के क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बेखौफ जारी, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई शून्य, खनन माफियाओं कि बल्ले बल्ले
सिडकुल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जानिये क्यों किया गया सार्वजनिक स्थानों से इन 42 लोगों को गिरफ्तार., आप भी कर रहे है गलती तो हो जाएँ सावधान, 
अतीक अहमद चला रहा था अवैध LPG सिलेण्डरो का धंधा कहें या पूरा साम्राज्य, सिडकुल पुलिस के हाथ लगा गैस मांफिया, साथ मे अवैध सिलेंडरों का जखीरा भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed